आजकल सभी Bloggers और YouTube’s गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करते हैं। परंतु हम को डर होता है कि हमारा ऐडसेंस disable ना हो जाए।
आज हम इसी पोस्ट में यह जानेंगे कि आपका Google AdSense Disable Hone Se Kaise Bachaye और वह कौन कौन से कारण है जिसकी वजह से ऐडसेंस डेसिबल होता है या permanently ban हो जाता है आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे।
Google AdSense क्या है?
Google AdSense एक advertisement का प्लेटफार्म है जो गूगल के द्वारा बनाया गया है और उसमें आप अपने Website,Blog और यूट्यूब अकाउंट को कनेक्ट करके उसे पैसे कमा सकते हैं।
अपनी वेबसाइट या यूट्यूब वीडियोस में एडवर्टाइज चलाके ऐडसेंस उसमें से कुछ कमीशन काटकर आपको पैसे देता है और बहुत सारे वेबसाइट ब्लागर और यूट्यूब वाले इस गूगल ऐडसेंस के प्लेटफार्म से पैसे कमाते हैं।
गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाना बहुत आसान है अगर आप भी चाहते हैं कि गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाना और आपको नहीं पता कि गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए ? तो यह पोस्ट को आप पूरा पढ़े।
Google AdSense Disable Hone Ke Karan

1 दूसरों का Content कॉपी करना
कई सारे लोग नया ब्लॉग या नहीं यूट्यूब चैनल खोलते हैं। तो वह दूसरों को देख देखकर उनका Content कॉपी करने लग जाते हैं। ये गूगल ऐडसेंस के policy के खिलाफ है । और जब गूगल ऐडसेंस को पता लगता है कि आपने किसी और का Content चुराया है तो वह आपके ऐडसेंस अकाउंट टो disable कर देता है और आपकी वेबसाइट को panelize भी कर सकता है।
तो अच्छा तो यही है कि आप दूसरा का content कॉपी ना करें और अपने खुद का content बनाए । जो गूगल में Rank भी तुरंत होगा और आपको Traffic भी अच्छा-खासा मिलेगा और Google AdSense disable होने का खतरा भी कम हो जाएगा।
2 खुद की Ads पर क्लिक करना (invalid clicks)
कई सारे लोग नए-नए है जो गूगल ऐडसेंस को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं। जो उनको वेबसाइट बनाने के बाद approval तो मिल जाता है । परंतु पैसे कमाने की बहुत जल्दी होती है इसकी वजह से वह अपनी एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करने लग जाते हैं।
दरअसल ये गूगल के पॉलिसी के खिलाफ है आप अपनी एडवर्टाइज पर क्लिक नहीं कर सकते हैं। इसकी वजह से आपका CTR बढ़ जाता है और गूगल ऐडसेंस को डिसेबल भी कर सकता है तो यह करने का आप रहने दे।
3 Ads को सही जगह ना लगाना
गूगल ऐडसेंस को सही तरह चलाने के लिए और Disable होने से बचाने के लिए आपको एडवर्टाइजमेंट की प्लेसमेंट भी बहुत अच्छी जगह करनी होती है । आप अपने मर्जी के अनुसार गूगल ऐडसेंस की प्लेसमेंट नहीं कर सकते हैं उसके लिए गूगल ऐडसेंस ने कुछ Rules बनाएं है जिसको आपको अच्छे से ध्यान देकर फॉलो करना होता है।
1 किसी भी पेज पर 3 से ज्यादा एडवर्टाइजमेंट की placement ना करें- 2 “Click here or “Click here to download” वाले heading के नीचे Ads कभी ना लगाएं क्योंकि वह करने से आपका CTR बढ़ सकता है और इसकी वजह से आपका
गूगल ऐडसेंस disable हो सकता है। 3 बार बार popup-Box वाली ऐड ना लगाएं
4 बहुत सारे AdSense Account बनाना
कहीं बार देखा गया है कि बहुत सारे multiple AdSense account बनाने का कारण गूगल ऐडसेंस आपके सारे ऐडसेंस अकाउंट को ब्लॉक कर देता है। और उन्हें permanently Delete भी कर सकता है।
इसलिए मेरा सुझाव एक ही है जब तक जरूरत ना हो तब एक से ज्यादा ऐडसेंस अकाउंट ना बनाएं।
आपके पास बहुत सारे ऐडसेंस अकाउंट है तो उनको एक Device में कभी लॉगिन ना करें।
5 Supported languages का Use ना करना
गूगल ऐडसेंस भारत में सिर्फ दो भाषा को सपोर्ट करता है जिसमें से एक हिंदी है और दूसरी अंग्रेजी।
इन दो भाषा के अलावा दूसरे भाषा में आपको गूगल ऐडसेंस का approval नहीं मिलेगा। ना ही तो आप उसे अपनी वेबसाइट में पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट दूसरी भाषा में बनाई गई है तो आप उस वेबसाइट पर अपना गूगल ऐडसेंस को ना लगाएं वरना आपका गूगल ऐडसेंस बंद हो सकता है।
6 illegal content डालने के कारण
आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में illegal content नहीं डाल सकते। अगर आपको नहीं पता कि illegal content क्या होता है तो नीचे पढ़ें।
आप अपनी वेबसाइट में किसी भी को hate speech या जान की धमकी नहीं दे सकते।
आप अपने website में copyright content जैसे की Film , Song, copyright images नहीं डाल सकते वह भी उनकी सहमति के बिना।
इन चीजों की वजह से भी आपका गूगल ऐडसेंस बंद हो सकता है।
7 Spam Score बढ़ने के कारण
कहीं बार देखा गया है कि बहुत सारे लोग जब अपना ब्लॉग बनाते हैं तो तुरंत spammy backlinks बनाने लग जाते हैं।
इसकी वजह से आपकी वेबसाइट की authority तो बढ़ती है परंतु आपका Spam Score भी बढ़ जाता है इसकी वजह से आपका बहुत ज्यादा spam score होने के कारण आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट भी बंद हो सकता है।
8 keyword stuffing करने के कारण (Not in List)
Keyword stuffing करना यह गूगल rules के खिलाफ है आप बहुत ज्यादा Keyword stuffing नहीं कर सकते हैं। Keyword stuffing क्या होती है ? जिसमें आप एक ही कीवर्ड बार-बार अपने content में उपयोग करते हैं तो उसे Keyword stuffing कहा जाता है तो आप ऐसा कर रहे हैं तो तुरंत बंद कर दिए।
निष्कर्ष
तुम मुझे उम्मीद है कि Apne AdSense Account Ko Disable Hone Se Kaise Bachaye in Hindi गूगल ऐडसेंस किन कारणों की वजह से आपका ऐडसेंस अकाउंट बंद कर देता है । तो आप ऊपर दी गई गलतियां कर रहे हैं तो उनको सही कर दीजिए और दूसरी बार उसे दोहराना बंद कर दीजिए वरना आपका गूगल ऐडसेंस बंद हो सकता है। ऊपर हमने जितने भी आपको बंद होने के कारण दिए हैं वह कारण आप अपनी वेबसाइट में कभी ना दोहराएं और और यह स्टेप को फॉलो करके आप अपने गूगल ऐडसेंस को disable या बंद होने से रोक सकते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना ना भूले और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
Also Read
WhatsApp Download Kaise Kare और Chalu कैसे करें ?
bahut acchi jaanakri hai mujhe ye article phele padna tha to aaj mera adsense chal rha hota
Thanks for appreciate..