Instagram Reels कैसे Download करे “Instagram Reels” करके एक न्यू फीचर लाया है जिसमे आप 15 सैकंड की वीडियो बनाकर डाल सकते है ये Tiktok के जेसा ही फीचर है पर आप यह वीडियो Tiktok के जैसा Download नहीं कर सकते हो। तो में आप आपको बताऊं गा की Instagram Reel वीडियो को कैसे डाउनलोड करते है और आपने वॉट्सएप में कैसे डालते है।
“Instagram Reels” वीडियो क्या है?
हाल ही में Instagram Reels करके एक अपना नया फीचर्स लाया है जिसमें आप 15 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं और उसमें Music ऐड कर सकते हो । यह फीचर Tiktok के जैसा ही है पर इसमें आप वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते और अपने व्हाट्सएप या दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं डाल सकते हो।
इसमें आप अपने वीडियो भी अपलोड कर सकते हो और यह Instagram Reels फीचर धीरे धीरे बहुत पॉपुलर होता जा रहा है और इसमें बहुत सारे लोग जुड़ रहे है Tiktok के Ban होने जाने के बाद Instagram ने यह नया फीचर launch किया है।
Futures
- Audio
- AR Effects
- Timer and Countdown
- Align
- Slow motion
Instagram Reels Download Kaise Kare?
Instagram Reels kaise Download kare hindi ? Or WhatsApp Par kaise Dale यह जानने के लिए स्टेप्स फॉलो करे।
वीडियो ओपन करके 3 तीन डॉट पे क्लिक करे और उस वीडियो की लिंक को कॉपी करे।

यह वेबसाइट ओपन करे अब आपको वो लिंक को यह वेबसाइट पर पेस्ट करना होगा। Click here

अब आपके सामने वीडियो का फोटो आएगा और नीचे download का ऑप्शन होगा उसपे क्लिक करे।

बटन पर क्लिक करते ही डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगा।
Conclusion
तुम मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगे होगी और आप समझ गए होंगे कि Instagram Reels kaise Download karte hai और उसे कैसे व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं।
अगर इस पोस्ट के संबंधित आपको कोई प्रश्न है तो आप नीचे Comment करना ना भूलें और यह post अपने दोस्तों के साथ share कीजिए और आगे तक पहुंच चाहिए।
Also Read…
Free में Android Application कैसे बनाते हैं?
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले घर बैठे ?
Ankit