Email id Kaise Banaye– आज के समय में ईमेल आईडी बनाना बहुत जरूरी हो गया है कहीं बार आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर कार Email Id Kya hai और Email Id Kaise Banate hai तो आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे ईमेल आईडी को कैसे बनाया जाए।
दरअसल ईमेल कम्युनिकेशन का एक माध्यम है जिसे हम ईमेल कहते हैं और यह ईमेल के द्वारा आप किसी भी दूसरे व्यक्ति को ई-मेल के जरिए डॉक्यूमेंट फोटो वीडियोस इत्यादि चीजें भेज सकते हैं
इस पोस्ट में हम ईमेल आईडी को बनाने के लिए gmail.com का प्रयोग करेंगे जो गूगल के द्वारा हमें उपयोग करने के लिए दिया गया है।
Email Id Kya Hai Or Kaise Kam Karta Hai ?
ई-मेल आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है बड़ी-बड़ी कंपनियां कम्युनिकेशन करने के लिए ईमेल का उपयोग करती हैं जब नए नए Application मार्केट में launch होते हैं तो उसमें अकाउंट बनाने के लिए ईमेल की आवश्यकता पड़ती है।
ई-मेल के जरिए आप किसी अन्य व्यक्ति को Document file जैसे की photos videos PDF notice वगैरा भेज सकते हैं ।
इसके अलावा Email हर एक प्लेटफार्म पर आजकल उपयोग होने लगा है जैसे कि Android App , वेबसाइट में ईमेल आईडी जरूरी है ईमेल आईडी की आजकल बहुत जरूरत है ।
उसके अलावा जब आप किसी भी क्षेत्र में ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तो ईमेल आईडी भी इसमें दर्ज करनी पड़ती है आजकल ईमेल आईडी हमारे रोजजिंदा जीवन में बहुत जरूरी हो गई है।
Email Id कहा से बना सकते है ?
Email Providers | Storage | Supported Languages |
---|---|---|
Gmail | 15 GB | 71 |
Yahoo | 1 TB | 27 |
Outlook | 15 GB | 106 |
Aol | -- | 54 |
ईमेल आईडी बनाना एकदम मुफ्त है और आप gmail.com में मुफ्त में ईमेल आईडी बना सकते हैं और यह Best Email Provider भी है।
नीचे हम सीखेंगे कि Gmail me Email id Kaise Banaye और उसमें ईमेल कैसे send करते हैं वो इस पोस्ट में जानने को मिलेगा
Email id Kaise Banaye In Hindi ?
Email Id बनाना बहुत आसान है आप नीचे दिए गए Step Follow करके 2 मिनट में ईमेल आईडी बना सकते हैं।
Step 1 – Open Gmail.com In Browser

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome Browser खोले उसमें gmail.com को खोलें उसके बाद
आप साइन इन के पेज पर पहुंच जाएंगे ।
Step 2 – Click On “Create Account”

साइन इन पेज पर जाने के बाद नीचे आपको Create Account दिखेगा उस पर क्लिक करके आप For Himself पर क्लिक करें।
Step 3 – Enter Details

उसके बाद आपको अपना पूरा नाम जिसमें (पहला नाम) और आप का (दूसरा नाम) डालना होगा उसके बाद जो आप ईमेल आईडी में Username रखना चाहते हैं उसे डालिए उसके बाद आपको अपना जो पासवर्ड रखना है वह पासवर्ड दो बार दर्ज करें उसके बाद NEXT पर क्लिक करें ।
Step 4 – Enter Phone Number & Date of Birth

इसके बाद अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और अपना जन्म तारीख भी दर्ज करें उसके बाद Next पर क्लिक करें
Step 5 – Verify Your Account

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आप मैसेज में देख कर दर्ज करें (6 अंको का ओटीपी होगा)
Step 6 – Accept Privacy and Terms

उसके बाद आपका सारा काम खत्म हो जाएगा और आपको गूगल की नियमों और शर्तों को सहमत करना पड़ेगा तो नीचे “I Agree” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें और आपका Gmail Account बन जाएगा।
Conclusion :-
मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होगे कि Email id Kaise Banaye और आपका यह प्रश्नों का जवाब आपको मिल गया होगा ।
Email id Kaise Banaye वह कहीं लोगों को अभी तक समझ में नहीं आता कई सारे लोग अभी इंटरनेट से जुड़ रहे हैं और उनको Email Id की आवश्यकता पड़ती है परंतु उनको पता नहीं है कि ईमेल आईडी कैसे बनाएं ? तो इस पोस्ट के जरिए आप Gmail की ईमेल आईडी बना सकते हैं।
Android Root Kya Hai – फायदे और नुकसान
Instagram Account Delete कैसे करें और Disable कैसे करें
Android में WhatsApp Call Record कैसे करें ?