एथिकल हैकर (Ethical Hacker) कैसे बने? पूरी जानकारी हिंदी में।

आपने भी कई बार सुना होगा हैकिंग के बारे में या बड़ी बड़ी Film में या serials में देखा होगा हैकर को, तब आपके मन में यह होता होगा कि Hacker Kaise Bane? मुझे भी Hacker बनना है। देखिए जितना आप सरल समझ रहे हैं उतना भी सरल नहीं है और जितना मुश्किल समझ रहे हैं इतना भी मुश्किल नहीं है।

काफी लोग Hacker बनना चाहते हैं। परंतु उनके पास यह समझ नहीं है कि Hacker बनने के लिए आखिरकार क्या करना पड़ता है, कौन सा कोर्स(course) करना पड़ता है, कौन सी जानकारी हमें झूठा नहीं पड़ती है, और कौन सी सिस्टम का हमें ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

आज हम इसी पोस्ट में आपके सारे सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे कि अगर आपको Ethical Hacker बनना है तो आपको कौनसे-कौनसे कदम को Follow ना होगा।

हैकिंग(Hacking) क्या होती है?

Hacking मतलब किसी भी कंप्यूटर या नेटवर्क की कमजोरी को खोजना और उस कमजोरी को खोजते हुए उस नेटवर्क और कंप्यूटर के बीच में घुस जाना और उसको गलत कामों के लिए या पैसे कमाने के लिए प्रयोग करना उसे हैकिंग कहते हैं।

भारत में Hacking एक अपराध है और हैकिंग करने से आपको सजा भी हो सकती है।

कोई भी कंप्यूटर नेटवर्क से कनेक्टेड होता है और उनके बीच में बहुत सारी कमजोरियां होती है। Hacker उसे ढूंढने में माहिर होता है क्योंकि उसे सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस और कंप्यूटर का ज्ञान होता है। उसकी वजह से वह उसके बीच में घुस जाता है और जो उस कंप्यूटर या नेटवर्क का मालिक है उसे ब्लैकमेल(blackmail) करता है। क्योंकि हैकिंग दरअसल पैसे कमाने के लिए या डाटा(Data) चुराने के लिए की जाती है।

एथिकल हैकिंग(Ethical Hacking) क्या होती है?

जो Hackers अच्छे कामों के लिए हैकिंग करते हैं उस हैकिंग को Ethical Hacking हैकिंग बोलते हैं।

दरअसल हैकर तीन प्रकार के होते हैं

  • Ethical Hacker(White Hat Hacker)
  • Black Hat Hacker
  • Grey Hat Hacker

एथिकल हैकर को व्हाइट हट हैकर भी कहा जाता है।

दरअसल Ethical Hacking एक ऐसी हैकिंग है जो हमें बचाने के लिए की जाती है, जैसे की बड़ी-बड़ी कंपनियां होती है उन पर कोई हैकर attack ना कर दे, उनको नुकसान ना पहुंचा दे उसके लिए वह कंपनी या Ethical Hacker को दूसरे हैकर को रोकने के लिए काम पर लगाती है। जिससे वह साइट सुरक्षित रहे और उसकी जानकारी भी सुरक्षित रहें।

Black-Hat Hackers: Black-Hat Hackers वह होते हैं जो पैसे कमाने के लिए यह जानकारी चुराने के लिए गलत काम करते हैं।
Grey-Hat Hackers: Grey-Hat Hackers उन्हें कहा जाता है जो अच्छे काम भी करते हैं और उसके साथ साथ गलत काम भी करते हैं।

Hacker Kaise Bane? पूरी जानकारी हिंदी में।

हैकर(Hacker) बनने से पहले आप एक बात ध्यान में रखिए कि हैकर बनने के लिए कोई course या कोई यूनिवर्सिटी मौजूद नहीं है जो आपको हैकर बनाती है। Hacker kaise bane आप अपने skill के आधार पर और दिमागी ज्ञान के आधार पर हैकर बन सकते हैं।

Refurbished का मतलब क्या है? खरीदे या नहीं?

1 Programming languages सीखें।

कोई भी software या मोबाइल application या networking, Payment gateway और जो भी ऑनलाइन काम होता है सब प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर ही चलता है। अगर आपको इस सॉफ्टवेयर में कौन सी गलती है वह ढूंढना है तो आपको प्रोग्रामिंग आना बहुत जरूरी है। Hacker बनने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना बहुत जरूरी हो जाता है।

Hacker Kaise bane

क्योंकि आपको programming language या coding का ज्ञान नहीं है तो आप कुछ नहीं कर सकते। कोई भी वेबसाइट प्रोग्राम पर चलती है और प्रोग्राम के जरिए execute होती है। दुनिया में बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो हैकर को सक्षम बनाने के लिए बहुत जरूरी है।

  • JavaScript
  • Python
  • Java
  • C/CPP
  • PHP
  • Swift
  • C# C++
  • Ruby
  • Objective – C
  • SQL

2 Operating System पूरा ज्ञान ले

Ethical Hacker Bane के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि आपको पता ही है कि कोई भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पर चलता है और सॉफ्टवेयर बहुत सारे आते हैं जिसमें Windows और Kali Linux का मुख्य तौर पर समावेश होता है। तो आपको ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान होना बहुत जरूरी है आपको सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम को सीखना आवश्यक होता है।

Ethical Hacker Kaise bane

कोई भी प्रोग्राम है वह Command पर चलता है तो आपको कंप्यूटर में Command टाइप करना और उसे  चलाना आना चाहिए। दरअसल Linux कमांड पर ही काम करता है तो आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सीखना बहुत जरूरी है और यह Hackers के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

और इसके अलावा भी अन्य बहुत सारी ऑपरेटिंग सिस्टम आती है उसका भी आपको Basic से लेकर Advanced level तक का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

कंप्यूटर की ऑपरेटिंग सिस्टम।

  • Kali Linux(Linux)
  • Windows 10 (Microsoft)
  • Windows XP, 7, 8 (Microsoft)
  • Mac OS(Apple)

मोबाइल की ऑपरेटिंग सिस्टम।

  • Android (Google)
  • iOS (Apple)
  • Other

3 नेटवर्किंग का ज्ञान प्राप्त करें।

अगर आप कौन नेटवर्किंग(Networking) का ज्ञान नहीं है तो आप Hacker नहीं बन सकते। किसी भी वेबसाइट को हैक करने के लिए नेटवर्किंग का ज्ञान होना बहोत जरूरी है। बिना ज्ञान के हैक करना आसान नहीं है क्योंकि कोई ना कोई वेबसाइट नेटवर्किंग से लिंक होती है और उसको बायपास(bypass) करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आपको इन सारी चीजों का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।

End to end Encrypted क्या है? Encryption के फायदे।

Networking
  • टीसीपी/आईपी (TCP/IP)
  • सबनेट (Subnet)
  • टोपोलॉजी (Topology)
  • हब(Hub)
  • आईपीवी4 (ipv4)
  • आईपीवी6 (ipv6)

4 डेटाबेस का ज्ञान प्राप्त करें

हर वेबसाइट का अपना एक डेटाबेस(database) होता है जिनमें वह यूजर की माहिती और वेबसाइट की फाइल को store करता है। और उसके जरिए आपको वह वेबसाइट दिखाई देती है डेटाबेस में जो फाइल होती है वह जब वेबसाइट ओपन करता है तो उसके सामने दिखाई देती है।

Email कैसे भेजे ? ईमेल भेजना 2 मिनिट में सीखिए।

किसी भी वेबसाइट को हैक करने के लिए या उसे बचाने के लिए आपको डेटाबेस(database) माय एसक्यूएल(MySql) और myadmin.php का ज्ञान होना बहुत जरूरी है इसके जरिए आप वेबसाइट को हैक भी कर सकते हैं और उसे होने से बचा भी सकते हैं।

Database
  • Hierarchical databases
  • Network databases
  • Relational databases
  • Object-oriented databases
  • Graph databases
  • ER model databases
  • Document databases
  • NoSQL databases

हैकर(Hacker) बनने के लिए (5 टिप्स)

1 हमेशा कुछ नया सीखते रहे।

अगर आप हैकर बनना चाहते हैं तो हमेशा आपको कुछ नया सीखता रहना पड़ेगा और अपने आप को अपग्रेड करते रहना पड़ेगा क्योंकि दिन-ब-दिन नए अपडेट आते रहते हैं जो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर टूल्स में कमियां होती है वह लोग ठीक कर देते हैं तो उनको आपको ढूंढने के लिए आपको भी अपना ज्ञान में बढ़ोतरी करना बहुत जरूरी है कभी सीखना बंद मत कीजिए।

2 प्रयोग करते रहिए।

अगर आपने कुछ नया हैक करने का प्रयास किया है और आप को उम्मीद है कि वह काम करेगा तो उसका experiment करना बहुत जरूरी है। प्रयोग करना बंद मत कीजिए नए-नए प्रयोग दिन-ब-दिन करते रहिए जिससे आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी।

3 हार मत मानिए।

किसी भी चीज को आप करना चाहते हैं परंतु आपको सफलता नहीं मिल रही है तो जब तक वह चीज ना हो जाए तब तक हार मत मानिए और प्रयत्न करते रहिए।

Free में Android Application कैसे बनाते हैं?

Ethical Hacker Kaise Bane? (आपके कुछ सवाल)

Q1: क्या मैं हैकर बन सकता हूं?

जी हां अगर आपको नेटवर्किंग का ज्ञान है और कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान है तो आप आकर बन सकते हैं।

Q2: क्या है हैकरों का कोई सर्टिफिकेट (certificate) होता है?

जी हां इसी eccouncil.org द्वारा exam ली जाती है जो उसमें पास होता है उसे Certified Ethical Hacker (CEH) मिलता है।

Q3: एक हैकर की सैलरी कितनी होती है?

एक सर्टिफाइड हैकर की औसतन सैलरी 300000 से 500000 के बीच में होती है (अनुमानित)

Q4: हैकर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?

हैकर बनने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन में बीएससी (BSc) और एमएससी(MSc) या डिप्लोमा सिलेक्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे कि थी कल Hacker Kaise Bane, सैलरी क्या है और हैकिंग कैसे काम करती है यह भारत में अपराध है या नहीं है। यह सारे प्रश्नों का जवाब आपको मिल गया होगा अगर आगे भी ऐसे मजेदार पोस्ट देखना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों को एक के साथ शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।

Jigar Prajapati
Jigar Prajapati

मेरा नाम जिगर प्रजापति है और मुझे लिखने में बहुत बहुत शौक है। मैं एक ब्लॉगर हूं जो आपकी समस्या सुलझाने में सहायता करता हूं।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: