WhatsApp आज के समय का सबसे ज्यादा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और ज्यादातर सभी लोग WhatsApp का उपयोग करते है। व्हाट्सएप में नए features आते रहते हैं परंतु व्हाट्सएप में अभी तक एक नया फीचर नहीं है जिसको कॉल रिकॉर्डिंग बोलते हैं।
व्हाट्सएप से कहीं बार वीडियो कॉल या वॉइस कॉल करते हैं और उसमें कॉल रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि WhatsApp Call Record Kaise Kare? कैसे हम व्हाट्सएप पर आने वाली कॉल पर अपना रिकॉर्डिंग चालू कर सकते हैं।
WhatsApp Call Record Kaise Kare?
Step 1 दूसरे मोबाइल का उपयोग करके
आजकल नए सारे Android मोबाइल में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन होता है तो आप जब भी किसी की व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप अपने दूसरे मोबाइल में रिकॉर्डिंग चालू करके उसको रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इससे क्या होगा कि आपको किसी भी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके पास जो दूसरा मोबाइल है उसमें रिकॉर्डिंग भी हो जाएगा।
आप जब भी व्हाट्सएप में कॉल करें तो उसे लाउडस्पीकर पर रख दे और दूसरा मोबाइल साइट पर रिकॉर्डिंग चालू करके रख दे आपकी सारी बात दूसरे मोबाइल में रिकॉर्ड होती रहेगी।
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये ? (10 तरीके)
Android Root Kya Hai – फायदे और नुकसान
Instagram Account Delete कैसे करें और Disable कैसे करें
Step 2 Default Screen Record App का इस्तेमाल करके (Mi, Vivo, Oppo)
- Mi :
सबसे पहले आप अपना एम आई मोबाइल अपडेट कर लीजिए अगर पहले से ही अपडेटेड मोबाइल है तो आप को अपडेट करने की जरूरत नहीं है।

उसके बाद अपने MI मोबाइल में main menu है main menu में जाने के बाद उसको आपको Screen Recorder App दिखेगा उस पर क्लिक करें।

इसके बाद नीचे आप को Start का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग होने लगेगी और आप व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- Vivo :
Vivo में स्क्रीन रिकॉर्डिंग चालू करने के लिए सबसे पहले आपको Settings में जाना होगा Go to Settings -> Super screenshot to enable ‘Screen recording’।

उसके बाद आप का Notification bar को खोलें उसमें s-capture का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।

ऐसे करके आप vivo में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
- Oppo :
Oppo में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए सबसे पहले अपना Notification bar को नीचे कीजिए।

उसमें आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके बाद अपने oppo में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Step 3 Third party Application का इस्तेमाल करके
आजकल बहुत सारी थर्ड थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मार्केट में अवेलेबल है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग वॉइस रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
अगर आपका मोबाइल में पहले से ही स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं है तो आप इन Third party एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आप समझ गए होंगे कि WhatsApp Call Record Kaise Kare ? कैसे हम Mi , Vivo और Oppo मोबाईल में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
आगे भी ऐसी पोस्ट देखने के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहिए और यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।