आपने कई बार सुना होगा ट्विटर के बारे में तब आपके मन में यह ख्याल आया आता होगा कि आखिर कार Twitter Kya hai जब आप टीवी चैनल या न्यूज़ चैनल देख रहे होते है तब कहीं बार ट्विटर का जिक्र होता है कि यह नेता ने आज यह ट्वीट किया यह सेलिब्रिटी ने आज यह ट्वीट किया तो आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर ट्विटर है।
Twitter एक Online Platform है जहां ट्वीट करके अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं बड़े-बड़े Politician, Celebrity ट्विटर का यूज इसलिए करते हैं। क्योंकि वह कुछ भी अपनी लाइफ में चल रहा है वह ट्वीट करके उस चीज की जानकारी देते हैं जितने लोग उनको फॉलो करते हैं उतने तक यह बात पहुंच जाती है।
ऐसा नहीं है कि ट्विटर Politician, Celebrity या कोई Vip यूज कर सकते हैं ट्विटर कोई भी यूज़ कर सकता है।
दरअसल Twitter एक Global Platform है और 2014 के बाद ट्विटर की पॉपुलरिटी में बहुत बढ़ोतरी हुई है अभी तक और 500+ Million Users है।
अभी भारत में छोटे-छोटे गांव में ट्विटर की पॉपुलरिटी कम है ट्विटर के बारे में किसी को पता नहीं है तो इस पोस्ट में यह बताने वाला हूं कि ट्विटर होता क्या है टि्वटर का यूज़ क्या है #Hashtag क्या होते हैं Tranding Page क्या होता है मैं समझाने की कोशिश करूंगा।

Twitter क्या है ( Twitter kya hai Hindi)
Twitter एक Social Website है या App है जिसका इस्तेमाल विश्व में प्रसिद्ध लोग के द्वारा किया जाता है जो अपने ट्वीट् के जरिए अपने दिनचर्या जानकारी देते हैं और किसी भी बात पर टिप्पणी करते है।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ Famous लोग इस वेबसाइट या एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं आप भी कर सकते हैं।
ट्विटर की शुरुआत 21 मार्च 2006 को हुई थी इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को एक साथ जोड़ने का था।
Twitter धीरे-धीरे Global Level पर बहुत पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है और इसमें Famous लोगे या Vip लोग किसी भी बात पर टिप्पणी या जानकारी देने के लिए ट्विटर का प्रयोग करते हैं।
ट्विटर पर आप एक बार में 140 शब्दों का ही प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि यह सीमा ट्विटर ने तय की है।
Example:
ट्विटर पर एक ट्रेंडिंग पेज भी है जिसमें देश लेवल में आज कल क्या चल रहा है वो #Hashtag से पता चल जाता है।
जैसे कि Samsung का कोई फोन launch होने वाला है तो ट्विटर पेज ‘#samsung‘ पर Trand करता हैं तो हमें पता चल जाता है कि Samsung का आज event है।
Twitter के कुछ सवालों के जवाब
ट्विटर किसने बनाया और उसका मालिक कौन है?
जवाब: ट्विटर 21 मार्च 26 को बना था और ट्विटर के मालिक (founder) Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, and Evan Williams है।
Twitter का Full Form क्या है?
जवाब: TYPING WHAT I’M THINKING THAT EVERYONE’S READING
Twitter किस देश का है?
जवाब: विकिपीडिया के अनुसार टि्वटर अमेरिका का है।
क्या सिर्फ Vip लोग ही ट्विटर का यूज कर सकते हैं?
जवाब: जी नहीं कोई भी आम इंसान भी ट्विटर का यूज़ कर सकता है।
ट्विटर अकाउंट बनाना फ्री है?
जवाब: हां अब ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं ट्विटर उसका कोई चार्ज नहीं लेता है।
Twitter Account कैसे बनाते है?
- सबसे पहले ट्विटर की Official Website ओपन करें या ट्विटर का App डाउनलोड करें
- वेबसाइट या एप्लीकेशन चालू करने के बाद नीचे आपको Sign Up का Option दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें
- Sign-up पर क्लिक करने के बाद अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालें और Next पर क्लिक करें
- फिर आपको अपना अकाउंट Verify करना होगा इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह डाले
- ऐसे आप अपना टि्वटर अकाउंट बना सकते हैं और दूसरे लोगों को फॉलो कर सकते हैं।
Tranding Page क्या है?

ट्विटर की तरफ से एक पेज दिया जाता है जिसे Tranding Page बोलते हैं काफी लोगों को यह ट्रेंडिंग पेज के बारे में नहीं पता होता है ट्रेंडिंग पेज में दिन भर में देश में क्या चल रहा है वह #Hashtag ट्विटर पर Trand कर रहे होते हैं।
जैसे कि आज गणेश चतुर्थी है तो सब लोग गणेश गणेश चतुर्थी की बात कर रहे होते तो वह गणेश चतुर्थी वाला #Hashtag टि्वटर पर ट्रेंडिंग पेज पर trand करता है।
जब बहुत सारे लोग एक साथ एक ही #Hashtag का इस्तेमाल करते हैं तो वह वह अपने आप Tranding Page पर Trand करने लगता है।
Twitter के Features :
ट्विटर में बहुत सारे मजेदार फीचर्स हैं नीचे दिए गए पांच terms पर ट्विटर काम करता है ।
Twitter username(@)
Tweets
Retweets
Followers
Following
(#)HashTag
Twitter username(@)
ट्विटर अकाउंट का एक unique username होता है जो “@” से Start होता है और यह “@” अपने आप आपके अकाउंट में लग जाता है।
किसी को अकाउंट खोजने के लिए “@” काम आता है आपको जब किसी का अकाउंट खोजना है या सर्च करना है तो आप “@” टाइप करके उसका नाम डालेंगे तो सर्च लिस्ट में आ जाएगा।
Tweets
अब आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर ये ट्वीट क्या है ये एक प्रकार की टिप्पणी है जो आप 140 शब्दों में कर सकते हैं उसे Tweets कहते हैं जो आप को फॉलो करते होंगे यह Tweets उनके तक पहुंच जाएगा।
Retweet kya hai
अब आपने Tweets तो समझ लिया तो फिर आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिरकार Retweet Kya hota hai जब किसी ने ट्वीट किया हो तो आप वही सेम चीज अपने अकाउंट में ट्वीट करना चाहते हैं तो उसे Retweet कहते हैं।
जैसे कि किसी ट्विटर अकाउंट ने किसी भी बात पर टिप्पणी की है तो उसे आप अपने टि्वटर अकाउंट में शेयर करना चाहते हो तो उसे Retweet कहते हैं।
Following and Followers
Following and Followers का तो आपको पता ही होगा यह भी इंस्टाग्राम की तरह ही काम करता है जो लोग आपको फॉलो करते होंगे वह Followers में गिने जाएंगे और जिसे आप फॉलो करते हैं उसे Following कहते है।
HashTag
Twitter में #Hashtag का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है #Hashtag ग्रुप जैसा ही है किसी भी बात पर आप जब टिप्पणी करते हैं तो आप हैशटैग देते हैं तो कोई भी उस Hashtag पर क्लिक करता है तो उस Hashtag जितने भी ट्वीट होते हैं वह सब दिखाई देते हैं और Tranding पेज में भी Hashtag होते हैं।
Conclusion
तुम मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Twitter Kya hai या फिर Retweet kya hota hai आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आगे ही ऐसे पोस्ट आते रहेंगे धन्यवाद।
अगर इस पोस्ट के संबंधित आपको कोई प्रश्न है तो आप नीचे Comment करना ना भूलें और यह post अपने दोस्तों के साथ share कीजिए और आगे तक पहुंच चाहिए।