Instagram Last Seen बंद कैसे करें?

आजकल सभी लोग इंस्टाग्राम का प्रयोग करते हैं और कई सारे लोग एक दूसरे से बातचीत करने के लिए ज्यादातर इस इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं।

परंतु कहीं बार उनको अपना लास्ट सीन बंद करना होता है क्योंकि वह अपनी प्राइवेसी को बहुत महत्व देते हैं। वह नहीं चाहते हैं कि दूसरे लोगों को पता चले कि वह इंस्टाग्राम में ऑनलाइन है या ऑफलाइन।

इंस्टाग्राम में लास्ट सीन बंद करना बहुत आसान है आप बहुत आसानी से इंस्टाग्राम के लास्ट सीन ऑफ कर सकते हैं। और हम इसी पोस्ट में आपको अपनी सरल हिंदी भाषा में आपको इंस्टाग्राम का लास्ट सीन बंद करना सिखाएंगे जिसे हम एक्टिविटी स्टेटस भी बोलते हैं।

जब आप लास्ट सीन अपना बंद करेंगे तो सामने वाले यूजर को पता नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन है या ऑफलाइन। क्योंकि जब आप ऑनलाइन होते हैं तो इंस्टाग्राम ग्रीन सिगनल या डॉट सामने वाले व्यक्ति को दिखाता है जिसके जरिए सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाता है कि आप ऑनलाइन है या ऑफलाइन।

जब आप लास्ट सीन बंद कर देंगे तो वह ग्रीन सिग्नल वहां से हाइड हो जाएगा और लास्ट सीन आपका कभी नहीं दिखाई देगा।

Instagram Last Seen बंद कैसे करें?

इंस्टाग्राम में लास्ट सीन बंद करना बहुत आसान है नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आप अपना लास्ट सीन hide या बंद कर सकते हैं।

Instagram Story Hide कैसे करें? हिंदी में पूरी जानकारी

1 Open Instagram App

सबसे पहले आप अपने फोन में अपना इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें।

2 Click On Profile

Instagram Last Seen बंद कैसे करें?

जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करेंगे तो आपको नीचे navigation bar दिखाई देगा उसका लास्ट में आपको अपना profile दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Instagram Story Kaise Download Kare?

3 Go to Settings

Instagram Last seen band kaise kare

अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद आपको साइड में 3 लाइन दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक करके आप नीचे सेटिंग का ऑप्शन होगा उसमें जाए।

4 Click On Privacy

Instagram Last Seen hide kaise kare

जब आप अपने इंस्टाग्राम में सेटिंग में जाएंगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें “privacy” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करो।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये ? (10 तरीके)

5 Click On Activity Status

Instagram Last Seen off kaise kare

प्राइवेसी में आपको नीचे ‘activity status’ का ऑप्शन होगा इस पर क्लिक करेंगे।

Instagram last seen off in Hindi

आपका last seen उसे ऑफ करते ही आपका लास्ट सीन हाइड हो जाएगा।

इस तरह आप ऊपर दिए गए सारे स्टेप को धीरे-धीरे फॉलो करते जाएंगे तो आप बहुत आसानी से अपना लास्ट सीन इंस्टाग्राम के प्रोफाइल से छुपा सकते हैं परंतु आपको एक बात ध्यान में रखनी होगी कि जैसे ही अपना लास्ट सीन बंद करेंगे तो आप एक्टिव है या नहीं है वह कोई व्यक्ति नहीं देख पाएगा।

Instagram Reels कैसे Download करे?

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए हो गए कि Instagram Last Seen band Kaise Kare? हमने आपको सरल भाषाओं में समझाया है कि इंस्टाग्राम का लास्ट सीन कैसे बंद करें फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है जिसका आपको जवाब नहीं मिल रहा है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Jigar Prajapati
Jigar Prajapati

मेरा नाम जिगर प्रजापति है और मुझे लिखने में बहुत बहुत शौक है। मैं एक ब्लॉगर हूं जो आपकी समस्या सुलझाने में सहायता करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: