Instagram Story Hide Kaise Kare – आज के समय में इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में बहुत प्रचलित हो गया है। और बहुत सारे लोग आज के समय में दिनभर इंस्टाग्राम का प्रयोग करते हैं।
इंस्टाग्राम में एक फीचर आता है इसमें आप अपनी स्टोरी अपनी प्रोफाइल में लगा सकते हैं। परंतु कई सारे लोगों की समस्या होती है उनकी privacy से लगकर और कहीं लोग उस स्टोरी कुछ लोगों से छुपाना चाहते हैं मतलब की Hide करना चाहते हैं।
परंतु उनको नहीं पता होता कि इंस्टाग्राम स्टोरी अपने प्रोफाइल में कुछ लोगों को के लिए कैसे छुपाई जाए तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि अपनी Instagram Story hide kaise kare।
इंस्टाग्राम स्टोरी क्या है?
दरअसल इंस्टाग्राम स्टोरी इंस्टाग्राम की तरफ से दी जाने वाली एक सुविधा है। जिसमें आप उस स्टोरी में अपना फोटो, वीडियो और टेक्स्ट लिख सकते हैं। और अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उसे डाल सकते हैं।
जिसमें आप म्यूजिक डाल सकते हैं emoji कर सकते हैं। उसके अलावा आप किसी और का इंस्टाग्राम हैंडल भी mention कर सकते हैं। यह स्टोरी 24 घंटे तक आपकी प्रोफाइल में दिखाई देती है उसके बाद वह अपने आप 24 घंटे के बाद हट जाती है।
काफी लोग जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के लिए और किसी को शुभेच्छा देने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का ज्यादातर उपयोग करते हैं।
परंतु कहीं बार वह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को किसी लोगों से छुपाना चाहते हैं तो हम इसमें आपको अपनी Instagram Story hide करने में मदद करेंगे।
अगर आपको नहीं पता है कि इंस्टाग्राम स्टोरी सेव कैसे करते हैं ? आप इंस्टाग्राम स्टोरी कर सकते हैं।
Instagram Story Hide कैसे करें?
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को हाइड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
1 अपना इंस्टाग्राम ओपन करें
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में अपना स्टाग्राम एप्लीकेशन चालू करना होगा।
2 जिससे अपनी स्टोरी छुपाना चाहते हैं वह प्रोफाइल खोलें
इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद ऊपर आपको सर्च का ऑप्शन दिखेगा उसमें आप जिसको भी अपनी स्टोरी देखने से रोकना चाहते हैं उसका यूजरनेम वहां पर डालकर उसका प्रोफाइल को खोलें।
3 ऊपर corner में ‘3dot’ पर क्लिक करें

User की प्रोफाइल के ऊपर आपको ‘3dot’ दिखाई दे रहे होंगे साइड में उस पर क्लिक करें और आप क्लिक करने के बाद उसका menu खुल जाएगा।
4 ‘Hide your story’ पर क्लिक करें

जब आप इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर ‘3dot’ पर क्लिक करोगे तो आपको menu मैं Hide your story का ऑप्शन दिखेगा उस पर जब आप क्लिक करोगे तो वह व्यक्ति आपका स्टोरी कभी नहीं देख पाएगा।
इस तरह आप बहुत आसानी से इंस्टाग्राम स्टोरी छुपा सकते हैं अगर आप मना unhide करना चाहते हैं तो नीचे के स्टेप फॉलो करें।
Instagram Story Unhide कैसे करें?
अगर किसी व्यक्ति की आपने इंस्टाग्राम स्टोरी hide की है तो उसे Unhide करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है।

सबसे पहले उस व्यक्ति की प्रोफाइल में जाए ऊपर 3dot पर क्लिक करके नीचे आपको “Unhide Your Story” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे तो वह स्टोरी Unhide हो जाएगी।
और अगर आप देखना चाहते हैं कि किस-किस अकाउंट में आपने इंस्टाग्राम स्टोरी hide की है उसकी लिस्ट देखना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम के Settings>>Privacy>>Story जाएंगे तो आपको लिस्ट दिखेगी।
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि इंस्टाग्राम स्टोरी क्या है? और सेव कैसे करते हैं परंतु काफी लोगों की समस्याएं थी कि इंस्टाग्राम स्टोरी किसी व्यक्ति के लिए hide मतलब कैसे छुपाए तो आप इस पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम स्टोरी hide करना सीख गए होंगे और उसे unhide करने का सुझाव भी हमें दिया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ शेयर करना ना भूले।
Also Read
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये ? (10 तरीके) 2020।
Instagram Account Delete कैसे करें और Disable कैसे करें।
Instagram Reels कैसे Download करे ?।
1 Comment
very useful article, thank you for sharing.