आजकल सभी लोग Instagram का उपयोग करते हैं परंतु कई बार ऐसा होता है कि कई लोगों के exam होते हैं और कई लोगों की privacy की समस्या के कारण उनको अपना Instagram Account Temporarily Disable या permanently delete करना पड़ता है।
परंतु आपको पता नहीं है कि Instagram Account Delete kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी Steps by Steps दूंगा।
यह पोस्ट को फॉलो करके आप अपना Instagram Account Temporarily Disable या permanently delete कर सकते हैं वह भी फ्री में।
Instagram भी एक फेसबुक की तरह Social Media Network है जिसका बहुत लोग उपयोग करते हैं और उसका Trand बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इंस्टाग्राम भारत में Popular हो रहा है अगर आप इंस्टाग्राम उपयोग करते हैं परंतु किसी कारणवश आपको अपना अकाउंट थोड़े समय के लिए Disable करना है या Permanently Delete करना है इस आर्टिकल मैं आपको समझा की Instagram Account Delete kaise Kare in Hindi पोस्ट को आप फॉलो कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कैसे करें ( Instagram Account Temporally Disable/Deactivate kaise Kare ?
Instagram हमें दो माध्यम देता है एक है Temporarily Disable और एक है Permanently Delete
Temporarily Disable में आपका अकाउंट Deactivate कर दिया जाता है मतलब इंस्टाग्राम से हटा दिया जाता है पर आप जब फिर से login करोगे तो वह वापस आ जाएगा यह अगर आप थोड़े समय के लिए इंस्टाग्राम को बंद करना चाहते हो Temporarily Disable का उपयोग कर सकते हो
Temporarily Disable मैं आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट नहीं होता है वह कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम से हटा दिया जाता है आप जब फिर से लॉगिन करोगे तो वह सारे Followers के साथ वापस आ जाएगा।
Steps For Instagram Account Temporally Disable/Deactivate
आपका थोड़े समय के लिए डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कीजिए।
Step 1: Open Chrome Browser in Your Mobile or Computer
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome Browser को खोले उसके बाद अपने ब्राउज़र में www.instagram.com ओपन कीजिए।
Step 2: Login Into Your Instagram Account
ब्राउज़र में इंस्टाग्राम खोलने के बाद वहां अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का Username और अपना Password डालकर Login पर क्लिक करें और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट login कर ले।

Step 3: Click On Your Profile Icon
Login करने के बाद ऊपर आपका प्रोफाइल का icon दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें
उसके बाद नीचे Edite Profile का Tab होगा उस पर क्लिक करें।

Step 4: Click on Temporarily Disable My Account
उसके बाद नीचे ऑप्शन होगा Temporarily Disable My Account करके उस पर क्लिक करें ।

Step 5: Temporarily Disable My Account
और उसके बाद आपको Reason पूछेगा किस किस रीजन से आप डिलीट करना चाहते हैं डालने के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डालिए और Temporarily Disable My Account पर क्लिक कर दीजिए यह करने के बाद आपका इंस्टाग्राम Temporarily Disable हो जाएगा।

Instagram Account Deactivate करने के बाद Reactivate कैसे करे ?
अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Temporarily Disable कर दिया है तो आप उसे फिर से Reactivate कर सकते हैं Reactivate करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस इंस्टाग्राम पर जाकर अपना पुराना यूजर आईडी और पासवर्ड डालिए आप का इंस्टाग्राम अकाउंट रिएक्टिव हो जाएगा।
Instagram Story Kaise Download Kare ? With Music 2020
Instagram Reels कैसे Download करे ?
Instagram Account Delete kaise Kare ?
Instagram Permanently Delete करने के बाद आपका इंस्टाग्राम हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा और आप उसे कभी restore नहीं कर पाओगे।
यह ऑप्शन का इस्तेमाल आप तभी करिए जब आपको इंस्टाग्राम हमेशा के लिए Remove करना हो और इस इंस्टाग्राम के आपको कभी जरूरत ना पड़े क्योंकि Instagram Permanently Delete करने के बाद आपका इंस्टाग्राम हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Steps For Instagram Account Permanently Delete
आपका इंस्टाग्राम हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कीजिए।
Step 1:Open Delete Page in Your Mobile or Computer
सबसे पहले अपना कोई भी मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र खोले करें उसके बाद डिलीट Delete Your Account Page को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोले करें।
Step 2: Login Into Your Instagram Account
अब आपका यूज़र आईडी और अपना पासवर्ड डालकर इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें।

Step 3: Select Reason
लॉग इन करने के बाद आप Delete page पर पहुंच जाएंगे उसके बाद आपको पूछेगा कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को क्यों डिलीट करना चाहते हैं तो उसका कारण बताइए और नीचे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड डाल कर डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्लिक करें।

आप क्या समझे :
मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Instagram Account Delete kaise Kare कैसे करें इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना बहुत आसान है आप इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए भी डिलीट कर सकते हैं और थोड़े समय के लिए भी बंद कर सकते हैं थोड़े समय के लिए भी बंद करने बाद आप उसे फिर से चालू भी कर सकते हैं अपना इंस्टाग्राम का यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें हमारे फेसबुक ट्विटर हैंडल को सब्सक्राइब करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
Buy mistake insta I’d delete zali aahe please mla prt open kara
Alivetruehelp@gmail.com