अगर आप Refurbished का Meaning ढूंढ रहे Hindi में तो आप सही पोस्ट पर आए हैं। कई बार आप कुछ नया प्रोडक्ट सर्च करते हैं तो आपके सामने रिफर्बिश्ड लिखा दिखाई देता है। और उसकी कीमत भी कम होती है।
आपके मन में यह ख्याल आता है रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट क्या है? और उसका मतलब क्या होता है तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे।
हम आपको आसानी से समझाने की कोशिश करेंगे कि Refurbished आखिर क्या होता है और उसके फायदे और नुकसान क्या है। क्या हमें Refurbished प्रॉडक्ट खरीदना चाहिए कि नहीं खरीदना चाहिए इस पर हम आगे बात करेंगे। और इस में अलग अलग ग्रेड होते हैं उसके भी हम चर्चा करेंगे।

Refurbished का मतलब क्या है? (Refurbished Meaning in Hindi)
सरल भाषा में कहें तो Refurbished का हिंदी में मतलब नवीनीकरण होता है।
जो प्रोडक्ट लोग ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदते हैं और कुछ दिक्कतों की वजह से वह रिफंड पॉलिसी के तहत वापस कर दिए जाते हैं। और कंपनी उसे नया प्रोडक्ट कह कर के बेच तो सकती नहीं इसके लिए वह कंपनी उस प्रोडक्ट में जो भी समस्या है वह ठीक करती है और Refurbished प्रोडक्ट का नाम दे कर उसे फिर से मार्केट में बेचने की कोशिश करती है जिसे Refurbished प्रोडक्ट कहते हैं।
रिफर्बिश्ड उदाहरण | Refurbished Example :
अगर आप अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो हम इसे उदाहरण के सहित समझने की कोशिश करेंगे वह भी सरल हिंदी भाषा में।
देखिए एक व्यक्ति है जिसने ‘XYZ’ मोबाइल example.com की साइड से लिया।
परंतु उस मोबाइल में ऑडियो जैक की समस्या आ गई उसके कारण उसने refund policy के माध्यम से वह फोन उस कंपनी को वापस कर दिया। उसको पैसे वापस मिल गई।
परंतु वह कंपनी वह मोबाइल फेंक तो नहीं देगी वह कंपनी ने क्या किया कि उस मोबाइल में जो भी समस्या थी वह ठीक की और उसे फिर अपनी वेबसाइट पर में Refurbished प्रोडक्ट का नाम दे कर फिर से लाया।
इस तरह रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट काम करते हैं और उसकी कीमत में भी गिरावट आ जाती है।
End to end Encrypted क्या है ? Encryption के फायदे।
Certified Refurbished प्रोडक्ट क्या है?

UNBOXED | SUPERB | Good | OKEY | |
---|---|---|---|---|
Usage | Unused | Moderate | Extensive | Heavily used |
Scratches | Zero | Up to 7 | Up to 10 | Up to 20 |
Accessories | Original | Compatible | Compatible | Compatible |
Warranty | 12 months | 12 months | 6 months | 6 months |
Warranty provider | Seller | Sailor | Seller | Seller |
- सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट दरअसल देखने में एकदम नया होता है।
- जिसका ज्यादा उपयोग नहीं किया गया हो।
- जब कंपनी रिपेयर करती है तो सारी टेस्टिंग होने के बाद ही पास होता है।
- और इसमें उसके साथ आने वाली है accessories इसकी ओरिजिनल होती है।
- और इस प्रोडक्ट की वारंटी भी अभी बची हुई होती है वह भी seller के पास से।
हर कंपनी की Certified Refurbished की अलग-अलग क्वालिटी होती है। जिसमें अमेजॉन फ्लिपकार्ट और 2Gud ने अपनी सर्टिफाइड प्रोडक्ट की अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइस किया हुआ है।
8 Google AdSense Disable होने के कारण ? कैसे बचाएं ?
Refurbished प्रोडक्ट खरीदते समय ध्यान में रखने वाली बातें:
- किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते समय उसकी उसकी लॉन्चिंग की तारीख देख ले और ज्यादा पुराना प्रोडक्ट कभी ना खरीदें।
- हमेशा trusted site और शॉपिंग साइट से ही अपना प्रोडक्ट खरीदे।
- कभी भी ऑनलाइन कमेंट ना करें प्रोडक्ट आपके पास आ जाने के बाद उसको अच्छी तरह देख लेने के बाद ही पेमेंट करें।
- इस तरह के प्रोडक्ट खरीदते समय वह return policy में आता है कि नहीं वह हमेशा देख ले।
- कभी भी लालच में आकर कम पैसे वाला प्रोडक्ट और बिना ट्रस्ट वाली साइट से प्रोडक्ट कभी ना खरीदें।
- खरीदते समय ध्यान रखें कि आपका प्रोडक्ट सर्टिफाइड कैटेगरी में आना चाहिए।
- ऐसे ही प्रोडक्ट खरीदे जिसमें 6 से 12 महीने तक की वारंटी सेलर के द्वारा दी गई हो।
- जिस वेबसाइट से आप अपना प्रोडक्ट खरीद रहे हैं उस कंपनी की नियम और शर्तें हमेशा पढ़ ले।
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के फायदे और नुकसान:
आपको पता है कि हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं इसी तरह इसमें भी फायदे भी है और नुकसान भी हैं।
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के फायदे:
- सबसे पहला फायदा तो आपके लिए ही है यह है कि अगर आपका बजट कम है और आप एक नया मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो आपको कम लागत में मोबाइल मिल सकता है।
- इस के माध्यम से महंगे से महंगा प्रोडक्ट भी आपको कम लागत में मिल पाएगा।
- अगर आप नए नए प्रोडक्ट के शौकीन है तो आप कम लागत में नए नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके अलावा आपको बड़ा फायदा यह है कि नए फोन की तरह ही इसमें भी वारंटी और रिटर्न पॉलिसी भी दी जाती है।
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के नुकसान:
- नुकसान का तो आपको पता ही है कि रिपेयर किया हुआ प्रोडक्ट कितना चलता है इसकी वजह से दो-तीन महीने में अगर आप का प्रोडक्ट खराब हो गया तो आपको नुकसान हो सकता है।
- कई बार पाया गया है कि इस तरह के प्रोडक्ट में उसके साथ आने वाली accessories भी ओरिजिनल नहीं होती है।
- कई बार लोग फर्जी वेबसाइट से खरीदने के कारण उनका पैसा बर्बाद हो जाता है और उनको भारी नुकसान झेलना पड़ता है।
Free में Android Application कैसे बनाते हैं?
आपके कुछ सवाल के जवाब (FAQ):
Q: क्या हमें Refurbished प्रोडक्ट खरीदने चाहिए?
अगर सरल भाषा में कहें तो जी हां आप खरीद सकते हैं परंतु सबसे पहले इस प्रोडक्ट की पूरी जांच कर लें उसकी वारंटी और रिटर्न पॉलिसी चेक करना ना भूलें।
Q: Refurbished प्रोडक्ट कहां से खरीदें?
जब भी आप इस प्रकार के प्रोडक्ट खरीदने की सोच है तो उसे हमेशा ट्रस्टेड वेबसाइट से ही खरीदें जैसे कि Amazon और Flipkart।
Q: इस प्रकार के प्रोडक्ट में वारंटी आती है? और कितनी?
हां बिल्कुल ट्रस्टेड वेबसाइट इसमें आपको इस प्रकार के प्रोडक्ट में वारंटी देती है और 6 से 12 महीने तक की वारंटी होती है।
निष्कर्ष:
मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे रिफर्बिश्ड क्या होता है? उसका Refurbished Meaning in Hindi क्या होता है? और Refurbished प्रोडक्ट क्या-क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है इसके अलावा हम हमें इस पोस्ट में यह भी बताया है कि आपको यह प्रोडक्ट खरीदते समय किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए और कौनसी-कौनसी साइटों से यह प्रोडक्ट को खरीदना चाहिए।
अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट करना ना भूलें।
1 Comment
REFURBISHED PARSAL 2 SE 3 DAY TAK RETURN HO JAYEGA KI NAHI
MAI AMAZON SHOP SE LIYA HU