पीडीएफ(PDF) कैसे बनाए? मोबाइल/कंप्यूटर में।

आपने कई बार Pdf के बारे में सुना होगा Pdf के एक ऐसा शब्द बन गया है जो आज के जमाने में ऑनलाइन डिजिटल के युग में बहुत जरूरी हो गया है।

PDF Kaise Banaye यह सवाल बहुत सारे लोगों के मन में आता है यह एक पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल है जो हमें टेक्स्ट के रूप में मिलती है जिसका काम ज्यादातर एक दूसरे को डॉक्यूमेंट और अपना बायोडाटा शेयर करने के लिए उपयोग में लेते हैं।

परंतु काफी लोगों की समस्या है कि उन्हें पीडीएफ(Pdf) बनाना नहीं आता है। दरअसल पीडीएफ की शुरुआत 1990 में abobe द्वारा की गई थी और आज के समय में यह पब्लिक में फ्री हो गया है।

बहुत सारे लोग इसे इस्तेमाल करते हैं पीडीएफ बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है Pdf बनाना बहुत आसान है आप आजकल ऑनलाइन के जमाने में डिजिटल युग में आप पीडीएफ ऑनलाइन बहुत सारे टूल आते हैं जिसके जरिए पीडीएफ मोबाइल में कंप्यूटर में या ऑनलाइन भी बना सकते हैं।

जिसमें आपका जो टेक्स्ट है वह डालना होता है फोटो डालनी होती है और pdf को सेव करके आप डाउनलोड कर सकते हैं सेव करने के बाद आपको जिसको भी वह पीडीएफ शेयर करना है उसे भेज सकते हैं।

पीडीएफ(PDF) कैसे बनाएं?

पीडीएफ(pdf) बनाना बहुत आसान है हम आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाएंगे कि पीडीएफ कैसे बनाते हैं आप इस पोस्ट को ध्यान से देखकर बहुत आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पीडीएफ बना सकते हैं।

मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाएं?

Mobile mein PDF Kaise banaen
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाए।
  2. अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाने के बाद ऊपर आपको सर्च का ऑप्शन दिखेगा उस में पीडीएफ मेकर डाउनलोड करें।
  3. अपने मोबाइल में डाउनलोड किया हुआ है एप्लीकेशन को चालू करें और सारी permissions को Allow करें।
  4. एप्लीकेशन खोलने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  5. अब जो भी File पीडीएफ(Pdf) में डालना चाहते हैं उसका चयन करें जैसे की फोटो और टैक्स।
  6. उसके बाद convert-pdf पर क्लिक कर दे और पीडीएफ अपने डिवाइस(Device) में सेव कर ले।
  7. आपका पीडीएफ सफलतापूर्वक अपने डिवाइस में सेव हो जाएगा।
  8. अब आप यह पीडीएफ कहीं भी शेयर(share) सकते हैं।

एथिकल हैकर (Ethical Hacker) कैसे बने? पूरी जानकारी हिंदी में।

ऑनलाइन पीडीएफ कैसे बनाएं?

  1. सबसे पहले smallpdf.com वेबसाइट को ओपन करें।
  2. वेबसाइट अपने ब्राउजर(Browser) में ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
PDF Kaise banaye
  1. नीचे आपको अपलोड(upload) करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके फोटो और टेक्स्ट फॉर्मेट में जो भी आप फाइल पीडीएफ में कन्वर्ट(Convert) करना चाहते हैं उसका चयन करें।
  2. फाइल का चयन करने के बाद आपकी टेक्स्ट या फोटो फाइल पीडीएफ में कन्वर्ट हो जाएगी।

Google Se Gallery Me Photo Kaise Save Kare? हिंदी में सीखे।

पीडीएफ के फायदे।

  • पीडीएफ(pdf) एक लीगल(legal) और पोर्टेबल डॉक्यूमेंट है
  • पीडीएफ आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं ईमेल व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पीडीएफ को सपोर्ट(support) करते हैं।
  • पीडीएफ में आप अपने डॉक्यूमेंट भी स्कैन(Scan) कर सकते हैं और उसकी Print भी निकाल सकते हैं।
  • अपने Resume या बायोडाटा(biodata) को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं।
  • किसी भी फोटो को आप पीडीएफ फाइल में सेव करते हैं या कन्वर्ट करते हैं तो उसकी clarity कम नहीं होती।
  • पीडीएफ फाइल को आप पासवर्ड प्रोटेक्ट(password protection) भी कर सकते हैं

Instagram Last Seen बंद कैसे करें?

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि PDF kaise banate hain, पीडीएफ को मोबाइल में कैसे बनाएं और Pdf को ऑनलाइन भी बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। इस पोस्ट में आप समझ गए होंगे कि Pdf Kaise Banaye आप के दोस्तों को भी पीडीएफ बनाना नहीं आता तो आप उनके साथ ही आर्टिकल शेयर कर सकते हैं और उन्हें भी सिखा सकते हैं कि पीडीएफ कैसे बनता है। धन्यवाद।

Jigar Prajapati
Jigar Prajapati

मेरा नाम जिगर प्रजापति है और मुझे लिखने में बहुत बहुत शौक है। मैं एक ब्लॉगर हूं जो आपकी समस्या सुलझाने में सहायता करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: