2023 में दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है?

आपके मन में भी कभी यह सवाल आता होगा कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है? अगर देखा जाए तो दुनिया में बहुत सारे अमीर लोग हैं। जिनकी संपत्ति खरबों रुपए में है परंतु हम आपको 10 लोगों की लिस्ट देने वाले हैं जो दुनिया में सबसे अमीर आदमी है।

यह अमीर आदमी किसी ना किसी बड़ी कंपनी के मालिक हैं और उनकी कामयाबी का कारण उनका हार्डवर्क है। यह लोग एक दिन में अमीर आदमी नहीं बने हैं उनके पीछे उनकी सालों की मेहनत है।

एक बात का आप हमेशा ध्यान रखें कि यह अमीर लोगों की लिस्ट Forbes के द्वारा दी जाती है। जिनमें बहुत सारे चीजों को ध्यान में लिया जाता है और यह लिस्ट में समय अनुसार बदलाव किए जाते हैं इसकी वजह से अमीर लोगों की सूची में भी बदलाव होते हैं।

आगे हम आपको बताएंगे कि दुनिया में सबसे अमीर आदमी कौन है और दुनिया के सबसे अमीर आदमी का नाम क्या है।

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग मुख्यत वे बाहर के देशों के ही देखे जाते हैं परंतु हमारे भारत के मुकेश अंबानी भी दसवें स्थान पर आ गए हैं।

2023 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी (List)

क्रमशःनामसंपति(बिलियन डॉलर्स)
1Bernard Arnault & family180 Billion
2Elon Musk139 Billion
3Gautam Adani125 Billion
4Warren Buffett105 Billion
5Jeff Bezos105 Billion
6Bill Gates102 Billion
7Larry Ellison100 Billion
8Mukesh Ambani89 Billion
9Carlos Slim Helu & family82 Billion
10Steve Ballmer77 Billion

#1 Bernard Arnault & family

Bernard Arnault

इनका नाम 2019 में बहुत ज्यादा सुर्खियों में आया था क्योंकि उन्होंने एक बार बिल गेट्स को भी पीछे कर दिया था अमीर आदमी की लिस्ट में।

पहले स्थान पर Bernard Arnault आते हैं जो एक बिजनेसमैन हैं जिनका जन्म 1949 में फ्रांस में हुआ था और उनकी कंपनी LVMH नाम की कंपनी है जिसके यह मुख्य शेयर होल्डर है।

लगभग 1987 में LVMH कंपनी बाजार में उतरी, उन्होंने इस कंपनी के बहुत सारे शेयर खरीदे और कंपनी के पहले शेयर होल्डर बन गए। 27 जुलाई तक इनके पास LVMH कंपनी की लगभग 48% से भी ज्यादा शेयर होल्डिंग हैं। ये कंपनी Worldwide Luxury चीजें बनाती है और पूरे देश में बेचती है जिसे हम लोग खरीदना पसंद करते हैं।

आज Bernard Arnault & family दुनिया की सबसे अमीर आदमी है।

#2 Elon Musk

Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर आदमी

आज से कुछ सालों पहले आपने इनका नाम सुना भी नहीं होगा, परंतु 2021 चालू होते होते यह दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके थे। परंतु यह 1 दिन में नहीं हुआ है।

लोगों को मंगल पर भेजने का और वहां बस्ती बनाने का। बहुत सारे नाकाम प्रयासों के बाद उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है और नई पीढ़ी के लिए inspiration बनने का काम किया है।

एलन मस्क अमेरिका के रहने वाले हैं। उन्होंने दुनिया को नई नई टेक्नोलॉजी प्रदान करने का कार्य किया है जिसमें Tesla जो एक इलेक्ट्रॉनिक कार है। उसके साथ-साथ SpeceX और हाइपरलूप ट्रेन जैसे बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इन्होंने PayPal भी बनाया था।

#3 Gautam Adani

Gautam Adani

Gautam Adani भारत के सबसे अमीर आदमी है और इसके साथ-साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी है। गौतम अड़ानी भारतीय बिज़नसमेन है।

#4 Warren Buffett

Warren Buffett

Warren Buffett मूल अमेरिका के रहने वाले हैं, वह अमेरिका के एक व्यापारी और निवेशक है और उन्हें परोपकारी भी माना जाता है, क्योंकि वह बहुत सारे डोनेशन लोगों के लिए करते हैं।

उसके साथ साथ एक शेयर बाजार के निवेशक भी है और उन्हें दुनिया में सबसे बड़ा निवेशक माना जाता है।बर्कशायर हैथवे कंपनी के मुख्य कार्यकर्ता और सबसे बड़े शेयर धारक भी गिने जाते है।वॉरेन एडवर्ड बफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 में अमेरिका में हुआ था और यह दुनिया के सबसे बड़े अमीर आदमियों में चौथे स्थान पर आते हैं।

#5 Jeff Bezos

Jeff Bezos, duniya ke sabse amir aadmi

Elon Musk और Bernard Arnault के दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने से पहले Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे। एलोन मस्क तीसरे या दूसरे नंबर पर थे परंतु अभी यह Jeff Bezos पाँचवे नंबर पर आ गए हैं।

Jeff Bezos अमेरिका के रहने वाले हैं और amazon.com शॉपिंग साइट के मालिक हैं। यहां करोड़ों करोड़ों लोग अपनी वस्तु ऑनलाइन से मंगाते हैं और यह दुनिया की बहुत लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग साइट है।

Amazon.com की शुरूआत इन्होंने एक गैराज से की थी जिसमें यह ऑनलाइन किताबे बेचा करते थे। परंतु आज यह दुनिया की नंबर वन कंपनी बन गई है और इसमें जैफ बेजॉस उसके मालिक है।

#6 Bill Gates

#4 Bill Gates

आज के समय में बिल गेट्स को कौन नहीं जानता क्योंकि एक दौरान यह सबसे अमीर आदमी हुआ करते थे। परंतु आज वह छठे नंबर पर है। बिल गेट्स बहुत सारे डोनेशन करते हैं उसकी वजह से वह थोड़े पीछे रह जाते हैं परंतु उन्होंने पहले स्थान पर बहुत समय तक राज किया है।

बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के स्थापक है जिन्होंने कई साल पहले माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। आजकल हर कोई कंप्यूटर का उपयोग करता है उसमें Windows Program अनिवार्य है।

माइक्रोसॉफ्ट एक बहुत बड़ी कंपनी है जो ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती है और लगभग कंप्यूटर में ज्यादातर माइक्रोसॉफ्ट का ही इस्तेमाल किया जाता है। उसी वजह से बिल गेट्स को बहुत सारे कमाई होती है।

#7 Larry Ellison

Larry Ellison

Larry Ellison अमेरिका के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और व्यापारी है और उसके साथ साथ वह Oracle Corporation के executive chairman and chief technology officer (CTO) है और उनके 35.4% शेर खुद के हैं।

2018 में लैरी एलिसन ने टेस्ला में हिस्सेदारी की जिसमें उन्होंने 3 मिलियन शेर को खरीदा।

आज वह दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में सातवें स्थान पर आते हैं उसके पीछे उनकी बहुत सारी मेहनत है।

#8 Mukesh Ambani

Mukesh Ambani


भारत में मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता है यह भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी और दुनिया के 8 सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं।

मुकेश अंबानी की बहुत सारी कंपनियां है जिसमें से जियो और रिलायंस इंडस्ट्री का मुख्य समावेश होता है। जिसकी शुरुआत इनके पिता धीरूभाई अंबानी के द्वारा की गई थी।

2016 में मुकेश अंबानी ने जिओ की स्थापना की थी और पूरे देश में मुफ्त में इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराई थी तब से जियो इंडिया में बहुत लोकप्रिय बन चुका और सारे लोग जिओ का कार्ड लेने के लिए लाइन में लग गए थे।

2022 में भारत के सबसे अमीर आदमी (लिस्ट)

वर्तमान समय में भारत में कितने राज्य हैं

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है और आपको यह भी समझ आ गया होगा कि अमीर आदमियों की गिनती कैसे की जाती है।

हमने १० सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट बनाई है और 10 सबसे अमीर आदमियों को विस्तार से समझाया है।अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं जिसका हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद।

Jigar Prajapati
Jigar Prajapati

मेरा नाम जिगर प्रजापति है और मुझे लिखने में बहुत बहुत शौक है। मैं एक ब्लॉगर हूं जो आपकी समस्या सुलझाने में सहायता करता हूं।

4 Comments

Leave a Reply to rahul singhCancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: